कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते उत्तर प्रदेश में ये भर्ती परीक्षाएं हुईं रद्द, चेक पूरी सूची

Tuesday, Apr 07, 2020 - 12:56 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों की वजह से देशभर में लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में कई अन्य शैक्षणिक संस्थानों ने भी लॉकडाउन के चलते परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। लॉकडाउन खत्म होते ही स्थगित परीक्षाओं की नई तारीखें आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। बता दें कि अब उत्तर प्रदेश में कई रिक्रूटमेंट एग्जाम्स को रद्द कर दिया है। 

वहीं देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में भी पब्लिक सर्विस कमीशन और उत्तर प्रदेश सबॉर्डिनेट सर्विस सलेक्शन कमीशन ने कोरोनावायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए रिक्रूटमेंट एग्जाम को स्थगित कर दिया है। UPPSC ने PCS मेन एग्जाम के बारे बताया है कि एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एग्जाम शुरू होने से एक दिन पहले ही डिटेल में एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।

पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 मार्च थी, लेकिन कोरोनावायरस की वजह से इसे बढ़ा दिया गया था। इस एग्जाम में कुल 6,320 उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है, ये एग्जाम 21 जून को आयोजित किया जा सकता है। 


 

Riya bawa

Advertising