UP Primary Teacher Exam: नतीजे घोषित, 68500 पर होनी है भर्ती

Tuesday, Aug 14, 2018 - 10:33 AM (IST)

उत्तर प्रदेश प्राइमेरी स्कूल असिस्टेंट टीचर भर्ती के लिए आयोजित की गई परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती में 68500 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।

बोर्ड ने योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए 27 मई को परीक्षा का आयोजन किया था, जिसमें लाखों उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। 

 

रिपोर्ट्स के अनुसार इस परीक्षा में 41556 (38.52 या 39 प्रतिशत) अभ्यर्थी सफल हुए हैं। परिणाम से स्पष्ट है कि इस भर्ती के 26944 पद खाली रह जाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने 68500 शिक्षकों की भर्ती से लिखित परीक्षा की व्यवस्था लागू की है। उम्मीदवार इस महीने के आखिरी तक अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
  

परीक्षार्थी इन स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं...

  • - सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाएं।
  • - उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
  • - उसमें मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट चेक कर लें।

Sonia Goswami

Advertising