एक सप्ताह के भीतर 69 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी पूरी : CM योगी

punjabkesari.in Friday, May 08, 2020 - 10:33 AM (IST)

नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश  परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती  कारण सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बड़ी पहल कर दी है। अब एक सप्ताह के भीतर 69 हजार शिक्षकों की भर्ती पूरी की जाएगी। हाईकोर्ट के फैसले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक सप्ताह के भीतर शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया सुनिश्चित कराएं जाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने अफसरों को सिर्फ सात दिन में इस बड़ी भर्ती की प्रक्रिया को शुरू करने का निर्देश दिया है।

बीते दिन इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती 60-65 प्रतिशत अंकों के आधार पर तीन महीने के अंदर करने का आदेश दिया था। हाई मेरिट पर भर्ती के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे अभ्यर्थियों के लिए कोर्ट का फैसला एक अच्छी खबर साबित हुआ। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने लगभग अपनी तैयारी पूरी कर ली है और माना जा रहा है कि एक सप्ताह के अंदर इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि  यूपी में शिक्षकों के 69 हजार पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन एक दिसम्बर 2018 को जारी किया गया था। इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 6 जनवरी 2019 को आयोजित की गई थी। इन पदों के लिए करीब चार लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा के बाद सरकार ने भर्ती का कटऑफ सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 65 प्रतिशत व आरक्षित वर्ग के लिए 60 प्रतिशत की अनिवार्यता के साथ तय किया। इस आदेश को लेकर अभ्यार्थियों ने हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में चुनौती दी थी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News