यूपी पुलिस में घुड़सवार की भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 03, 2018 - 01:17 PM (IST)

लखनऊः यूपी पुलिस 102 पदों पर घुड़सवार भर्ती करेगी। इसमें अनारक्षित 51, ओबीसी 28, एससी 21 और एसटी के कुल 2 पद हैं। यह भर्ती उप्र घुड़सवार पुलिस सेवा नियमावली-2016 के अधीन होगी। आवेदन की तिथि जल्द ही वेबसाइट uppbpb.gov.in पर घोषित की जाएगी।

PunjabKesari

आयु सीमा 
- पुरुष उम्मीदवार- 18 से 22 वर्ष (आयु की गणना 01 जुलाई 2018 से की जाएगी)
- यानी उम्मीदवार का जन्म 02 जुलाई 1996 से पहले व 01 जुलाई 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता 
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास।

PunjabKesari

शारीरिक मानक
- सामान्य, ओबीसी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 168 सेमी होनी चाहिए। सीना बिना फुलाए कम से कम 79 सेमी  हो और फुलाकर कम से कम 84 सेमी हो। 
- एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई 160 सेमी होनी चाहिए। सीना बिना फुलाए कम से कम 77 सेमी हो और फुलाकर कम से कम 82 सेमी हो।

 
चयन प्रक्रिया

- सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। 
- इसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण व शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी।

वेतन - मैट्रिक्स लैवल-3, 21,700-69,100 रुपए 

आवेदन शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या ऑफलाइन - ई-चालान से किया जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News