यूपी पुलिस भर्ती: 10 जिलों में बनाए जाएंगे 335 परीक्षा केंद्र, 19 व 20 दिसंबर को परीक्षा

Thursday, Dec 10, 2020 - 04:32 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: यूपी में जेल वार्डर, फायरमैन व कांस्टेबल घुड़सवार पुलिस के 5825 पदों के लिए लिखित परीक्षाएं इस माह 19 और 20 दिसंबर को आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए प्रदेश के 10 जिलों में 335 सेंटर बनाए गए हैं। दो पालियों में परीक्षा होगी। हर सेंटर पर एक इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी और दो सब इंस्पेक्टरों की तैनाती होगी। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पुलिस अधिकारियों से परीक्षा की तैयारियों को लेकर जानकारी मांगी और सुझाव व निर्देश दिए।

अभ्यर्थी की बायोमेट्रिक हाजिरी
डीजीपी अवस्थी ने इस परीक्षा की तैयारियों के संबंध में कहा कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे और हर अभ्यर्थी की बायोमेट्रिक हाजिरी ली जाएगी, ताकि किसी अभ्यर्थी की जगह कोई दूसरा व्यक्ति परीक्षा में न बैठे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे। परीक्षा में कोई गड़बड़ी या चूक न हो इसके लिए वरिष्ठ अधिकारी भी इन केंद्रों का जायजा लेते रहेंगे।

10 जिलों में 335 परीक्षा केंद्र बनाए गए
यूपी में जेल वार्डर, फायरमैन व कांस्टेबल घुड़सवार पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 10 जिलों में 335 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दो पालियों में परीक्षा होगी। सबसे अधिक 72 परीक्षा केंद्र लखनऊ में बनाए गए हैं। इसके अलावा प्रयागराज में 65, वाराणसी में 58, कानपुर नगर में 56, गोरखपुर में 35, आगरा में 30, बरेली में 8, गाजियाबाद में पांच तथा मेरठ व गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में तीन-तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 

बता दें कि सपा शासनकाल 2016 में यह भर्ती निकाली गई थी। लेकिन यह भर्ती प्रक्रिया उस दौरान पूरी नहीं हो सकी थी। इस भर्ती में जेल वार्डर के 3638 पद (3012 पुरुष एवं 628 महिला),अग्निशमन विभाग में फायरमैन के 2085 पद तथा कांस्टेबल घुड़सवार पुलिस के 102 पद शामिल है। परीक्षार्थियों के सहयोग के लिए हेल्प डेस्क नंबर 09513765358 बोर्ड की वेबसाइट http: //uppbpb.gov.in पर उपलब्ध है।

 

rajesh kumar

Advertising