UP Police Physical Exam: फिजिकल टेस्ट शुरू

Friday, Jan 11, 2019 - 12:57 PM (IST)

यूपी पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों की अब शारीरिक दक्षता परीक्षा 11 जनवरी से 13 जनवरी 2019 को होने जा रही है। ऑफिशयल नोटिफिकेशन के जरिए शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तर प्रदेश में दो स्थानों पर आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा लखनऊ और मेरठ में आयोजित की जा रही है। 


बता दें कि फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस की ऑफिशयल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड पर अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र का नाम और समय दिया गया है। अभ्यर्थी को फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड को साथ लेकर आना होगा। बिना एडमिट कार्ड के फिजिकल टेस्ट नहीं लिया जाएगा। 

उत्तर प्रदेश पुलिस में यह नागरिक पुलिस और आरक्षी और आरक्षी पीएसी पदों पर सीधी भर्ती 2018 के तहत चयन किया जा रहा है। इन पदों के लिए रिक्तियों से डेढ़ गुना ज्यादा आवेदकों को बुलाया गया है। यूपी पुलिस में फिजिकल का सिलसिला पिछले महीने से चल रहा है। 

pooja

Advertising

Related News

CBSE Board Exam को लेकर जरूरी खबर, शुरू हुई Registration

SAIL में नौकरी पाने के सुनहरा मौका, नहीं देनी होगी परीक्षा... 2,50,000 रुपए मिलेगी मंथनी सैलरी

Punjab : Students के लिए मान सरकार का बड़ा कदम, 200 स्कूलों में शुरू हुई ये सुविधा