UP Police Constable: परीक्षा की फाइनल आंसर-की हुई जारी, जल्द करें डाउनलोड

Monday, Nov 11, 2019 - 10:41 AM (IST)

नई दिल्ली: यूपी पुलिस की ओर से ली गई कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते है। बता दें कि फाइनल आंसर-की के बाद अब रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता है। कॉन्स्टेबल के 49,568 पदों पर लिखित परीक्षा 27 और 28 जनवरी को आयोजित की गई थी। 

कॉन्स्टेबल के 49,568 पदों में से सिपाही के 31,360 पद और पीएसी में सिपाही के 18,208 पद शामिल हैं। इन पदों पर नोटिफिकेशन पिछले साल अक्टूबर में जारी किया गया था। लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण देना होगा। शारीरिक मानक परीक्षण में पास होने वालों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई कराने होंगे और फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी, जिसके बाद उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। 

ऐसे करें डाउनलोड 
सबसे पहले स्टूडेंट्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in  पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
डाउनलोड आंसर की पर क्लिक करें
आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।  

Riya bawa

Advertising