यूपी पीसीएस और एसीएफ प्री 2018 का प्रवेश पत्र जारी

Saturday, Oct 13, 2018 - 03:34 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीसीएस प्री) और सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2018 (एसीएफ एवं आरएफओ प्री) का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। यह परीक्षा 28 अक्तूबर को प्रस्तावित है।

 

परीक्षा दो भागों में होगी। पहली परीक्षा 9.30 से 11.30 और दूसरी पाली की 2.30 से 4.30 बजे के बीच होगी। इसके लिए आयोग को 635844 आवेदन पत्र मिले हैं। सामान्य तौर पर पीसीएस प्री में आवेदकों की संख्या चार से साढ़े चार लाख के बीच होती है लेकिन आयोग पहली बार पीसीएस प्री और एसीएफ/आरएफओ प्री परीक्षा एक साथ करवा रहा है। ठीक वैसे ही जैसे संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा यानी आईएएस प्री के साथ वन संरक्षक प्रारंभिक परीक्षा करवाता है। इसलिए आवेदकों की संख्या में लगभग दो लाख की वृद्धि हो गई है।

 

आवेदकों की संख्या में वृद्धि के कारण आयोग को यह परीक्षा 29 जिलों में करवानी पड़ रही है जबकि पूर्व में 20 से 22 जिलों में ही परीक्षा होती थी। परीक्षा आगरा, इलाहाबाद, आजमगढ़, बरेली, बाराबंकी, गोरखपुर, इटावा, फैजाबाद, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, सीतापुर, शाहजहांपुर, वाराणसी, मथुरा, मैनपुरी, सहारनपुर, अलीगढ़, बस्ती, सुल्तानपुर, गाजीपुर, बुलंदशहर, मिर्जापुर एवं मुजफ्फरनगर में होगी। परीक्षा नियंत्रक अंजु कटियार ने बताया कि अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि के आधार पर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र में फोटो मुद्रित नहीं है, उन्हें अपनी दो फोटो और आईडी प्रूफ लेकर परीक्षा केंद्र पर जाना होगा।

Sonia Goswami

Advertising