UP कैटेट के ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू, 31 मार्च से पहले करें आवेदन

Tuesday, Mar 21, 2017 - 09:33 AM (IST)

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश कंबाइंड एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजिकल एंट्रेंस टेस्ट (यूपी कैटेट) की   सोमवार ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हुई है। इच्छुक उम्मीदवार इस वेबसाइट upcatet.ac.in पर जाकर 31 मार्च तक फार्म भर सकते हैं। एक से 10 अप्रैल के बीच 200 रुपए विलंब शुल्क जमा करके फार्म जमा करा सकेंगे। जानकारी के मुताबिक, कानपुर, बांदा, फैजाबाद और मेरठ कृषि विश्वविद्यालय की बीएससी एग्रीकल्चर, होम साइंस, वानिकी, उद्यान, डेयरी टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, एमएससी और पीएचडी की 2300 से ज्यादा सीटें यूपी कैटेट से भरी जाएंगी। ऑफलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया भी चलेगी। संबंधित कृषि विश्वविद्यालय कैंपस से आवेदन फार्म खरीदे जा सकते हैं। सामान्य, ओबीसी के स्टूडेंट 1250 और एससी, एसटी के स्टूडेंट 1000 रुपए फीस जमा करके फार्म भर सकते हैं।

दरअसल, ई-चालान, क्रेडिट और डेबिट कार्ड से फीस जमा किए जा सकेंगे। एंट्रेंस टेस्ट 16, 17 और 18 मई 2017 को कराए जाएंगे। इसके लिए कानपुर नगर, इलाहाबाद, बांदा, मेरठ और फैजाबाद में केंद्र बनाए गए हैं। यूपी कैटेट के रिजल्ट 31 मई को आएंगे, फिर काउंसिलिंग कराके सीटें भरी जा सकेंगी। यह काम जून तक पूरा कर लिया जाएगा और जुलाई से कक्षाएं लगेंगी। 


 

Advertising