UP Board Result 2020: इस दिन जारी होंगे 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम

Tuesday, May 05, 2020 - 08:56 PM (IST)

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020:  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद्, प्रयागराज की ओर से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट 2020 की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जल्द जारी होने वाला है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था वह बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट की अपडेट देख सकते है। बता दें कि इस बार परीक्षा परिणाम जून के पहले सप्ताह में जारी किये जा सकते हैं। 



गौरतलब है कि उन्होंने कहा कि लॉकडाउन (LockDown) अगर 3 मई को खत्म होता है और सब कुछ सामान्य रहा तो 4 मई से स्टूडेंटंस की आंसर शीट्स जांचने की प्रक्रिया शूरू की जा सकती है। बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च को आरंभ हुआ था। लगभग 1.5 लाख अध्यापकों को उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए लगाया गया है।

Riya bawa

Advertising