UP Board Result 2019: जल्द घोषित होंगे 10वीं-12वीं के नतीजे

Saturday, Apr 20, 2019 - 04:15 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं समाप्त होने के बाद स्टूडेंट्स रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यूपी बोर्ड हाईस्कूल में इस बार करीब 32 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। 

यूपी बोर्ड के एडिश्नल सेक्रेटरी शिव लाल के मुताबिक यूपी बोर्ड 10वीं और यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट तैयार करने का काम अंतिम चरण में हैं। 10वीं-12वीं के लिए बोर्ड जल्द ही डेट घोषित कर देगा। सीनियर बोर्ड अधिकारी ने कहा कि रिजल्ट की हार्ड कॉपी की प्रिंटिंग का काम जारी है, ये रविवार तक पूरा हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक अभी तक क्रॉस चेकिंग का काम चल रहा है। 

बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव रिजल्ट की निगरानी के लिए दिल्ली पहुंची हैं। उनके साथ राज्य के पांच रीजन (वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, बरेली और गोरखपुर) की कमान संभाल रहे यूपी बोर्ड के सभी रीजनल सचिव भी दिल्ली में डटे हैं। इस साल बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कुल 58,06,922 छात्र उपस्थित हुए थे, इसमें से हाईस्कूल में 31,95,603 छात्रों थे, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाओं के लिए 26,11,319  थे। 

bharti

Advertising