यूपी में अब 10वीं, 12वीं के छात्रों की दूरदर्शन से होगी पढ़ाई

Saturday, Aug 22, 2020 - 11:05 AM (IST)

नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए नया कदम उठाया है। इस फैसले के तहत विद्यालयों के खुलने से पहले तक सत्र नियमित करने के उद्देश्य से यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए दूरदर्शन का सहारा लेने का निर्णय किया है।

--मुख्य सचिव आराधना शुक्ला द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव को भेजे गए पत्र के मुताबिक, प्रदेश सरकार द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 को नियमित रखने के लिए एक जुलाई, 2020 से कक्षा 10 और 12 के पाठ्यक्रमों पर शैक्षणिक वीडियो बनाकर स्वयंप्रभा चैनल-22 पर प्रसारित कराए जा रहे हैं।

--स्वयंप्रभा चैनल के डीटीएच, डिश टीवी और जियो टीवी ऐप पर ही उपलब्ध होने के कारण प्रदेश के दूर-दराज एवं ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को शैक्षणिक वीडियो का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसलिए बोर्ड परीक्षा वाली कक्षाओं- 10 और 12 का ऑनलाइन पठन पाठन दूरदर्शन पर कराने का निर्णय किया गया है।

Riya bawa

Advertising