यूपी बोर्ड : कैमरे की निगरानी मे होगा बोर्ड परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन

Thursday, Mar 15, 2018 - 05:30 PM (IST)

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराया जायेगा। अपर सचिव (प्रशासन) शिवलाल ने  बताया कि सोमवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा समाप्त हो गयी। इससे पहले हाईस्कूल की परीक्षा 22 फरवरी को समाप्त हो चुकी है। परीक्षायें तो सीसीटीवी की निगरानी में हुई अब परीक्षार्थियों की कापियों का मूल्यांकन भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में 17 मार्च से कराया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की पांच करोड 80 लाख कापियों का मूल्यांकन कराया जायेगा। कापियों के मूल्यांकन के लिए एक लाख 46 हजार लोगों को लगाया जायेगा। इसके लिए 247 मूल्यांकन केन्द्र बनाये गये हैं।  उन्होंने बताया कि परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन सही ढ़ंग से हो इसलिए मूल्यांकन करने वालों को हाईस्कूल की 50 और इंटरमीडिएट की 45 कापियां ही एक दिन में जांचने के लिए दी जायेंगी। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की एक कापी जांचने के लिए आठ रूपये और इंटरमीडिएट की कापी जांचने के लिए 10 रूपये निर्धारित किये गये हैं। 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिए में कुल 6637018 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। उनमें हाईस्कूल के 3655691 और इंटरमीडिएट के 2981327 के परीक्षार्थी शामिल रहे। प्रदेश में कुल 8549 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की गयी थी जिसमें 1521 संवेदनशील और 566 अतिसंवेदनशील थे। 

11 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने छोड़ी परीक्षा
उस बार नकल रोकने को लेकर की गई सख्ती के कारण 11 लाख 29 हजार 786 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी और अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए 1146 नकलची पकडे गये।  परीक्षा छोडने का क्रम पहले दिन से जो चला अन्तिम दिन तक जारी रहा था। 

Advertising