UP Board Exam Center List 2020: 10वीं-12वीं की एग्जाम सेंटर लिस्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Thursday, Feb 06, 2020 - 10:07 AM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए बनाए गए एग्जाम सेंटर की सूची जारी कर दी है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर लिस्ट चेक कर सकते है। बता दें कि ये सूची पीडीएफ फॉर्मेट में है, जिसे डाउनलोड करके आप अपना एग्जाम सेंटर देख सकते हैं। 

परीक्षा केंद्र
यूपी बोर्ड की ओर से उत्तर प्रदेश के कुल 90 शहरों में ये परीक्षा आयोजित की जानी है। इस परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 7784 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वेबसाइट पर जारी सूची में प्रत्येक शहर और उस शहर में जिस स्कूल को सेंटर तय किया गया है उसका पता सूची में दिया गया है।

सेंटर लिस्ट के मुताबिक यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 7 हजार 786 केंद्रों पर आयोजित होगी। इस बार 451 राजकीय, 3401 एडेड (सहायता प्राप्त) और 3934 वित्तविहीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 433 स्कूलों को परीक्षा केंद्रों में शामिल नहीं किया गया है, और इन्हें शामिल न करनी की वजह बोर्ड ने लिस्ट में दी है। 

ऐसे करें चेक
परीक्षा केंद्रों की सूची उत्तर प्रदेश बोर्ड की ऑफिशि‍यल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकते है। 

Riya bawa

Advertising