UP board exam: मूल्यांकन केंद्र में शिक्षकों के मोबाइल ले जाने पर बोर्ड सख्त

Thursday, Mar 14, 2019 - 11:20 AM (IST)

एजुकेशन डेस्क: मूल्यांकन केंद्र में शिक्षकों के मोबाइल ले जाने पर बोर्ड सख्त यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन के दौरान केंद्रों में शिक्षकों के मोबाइल ले जाने पर बोर्ड ने सख्त रुख अपनाया है।  सचिव यूपी बोर्ड ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षक और मूल्यांकन केंद्रों के उप नियंत्रक (प्रधानाचार्यों) को पत्र लिखा है।

सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा है कि मुख्य सचिव के सात मार्च के निर्देश के अनुसार शुचितापूर्वक तरीके से मूल्यांकन कराया जाए। सीसीटीवी की निगरानी में कॉपियां जांची जाएं और किसी भी बाहरी व्यक्ति को केंद्र में प्रवेश की अनुमति न दें। मूल्यांकन करते समय मोबाइल फोन का उपयोग किसी भी दशा में न किया जाए।


जिले के सात मूल्यांकन केंद्रों पर चौथे दिन एक लाख से अधिक कॉपियां जांची गई। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज में इंटर की 17885, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की 25835, भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की 21139, अग्रसेन इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की 3000, क्रास्थवेट गर्ल्स कॉलेज में हाईस्कूल की 7352 कॉपियां जांची गई। केएन काटजू इंटर कॉलेज में इंटर की 14905 और केपी इंटर कॉलेज में 13225 कॉपियों का मूल्यांकन हुआ। 103341 कॉपियां बुधवार को जांची गई। चार दिन में कुल 323491 कॉपियां जांची गई है। 1411113 कॉपियों में से 1087662 कॉपियां बची है।

Sonia Goswami

Advertising