तेज हो गईं यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी, बरेली में बनाए गए इतने परीक्षा केंद्र

punjabkesari.in Thursday, Nov 08, 2018 - 10:20 AM (IST)

बरेलीः यूपी बोर्ड ने परीक्षा-2019 के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करके इसकी सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। केंद्र निर्धारण से असहमत होने वाले व्यवस्थापकों व प्रधानाचार्यों से माध्यमिक शिक्षा विभाग ने आपत्ति भी मांगी हैं। डीआइओएस ने इस संबंध में सूचना जारी की है। 

डीआइओएस डॉ. अचल कुमार मिश्र ने बताया, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सभी विद्यालयों से अपेक्षित सूचनाएं मांगी गईं। जिसके आधार पर उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जिले में 132 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इन केंद्रों पर संबंधित विद्यालयों के परीक्षार्थियों की परीक्षा आयोजित होने के साथ सूचना सार्वजनिक की है। यदि किसी विद्यालय का परीक्षा केंद्र दूर है। किसी प्रकार की असुविधा व असहमति है तो संबंधित प्रधानाचार्य ई-मेल, डाक या स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। समय रहते आपत्ति मिलने पर ही विचार किया जाएगा। इसके बाद आपत्तियों का संज्ञान नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया, जिला जेल में भी एक परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। जिस पर कारागार में निरुद्ध बंदियों की परीक्षा होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News