UP Board Exam 2020: एग्‍जाम सेंटर की फाइनल लिस्‍ट जारी, जल्द करें चेक

Tuesday, Dec 03, 2019 - 10:03 AM (IST)

नई दिल्ली: उत्‍तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए जिलेवार एग्‍जाम सेंटर की फाइनल लिस्‍ट जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर डिटेल चेक कर सकते है। इस लिस्‍ट में कुल 7786 कॉलेजों को सेंटर बनाया गया है। यूपी बोर्ड एग्जाम सेंटर फाइनल लिस्ट में यूपी के 90 जिलों के एग्जाम सेंटर की लिस्ट जारी की गई है।

बता दें कि बोर्ड इसके पहले भी एक लिस्‍ट जारी कर चुका है, अब आपत्‍तियों पर विचार करने के बाद फाइनल लिस्‍ट जारी की गई है। बता दें कि बोर्ड ने कॉलेजों को 12 से 30 नवंबर तक का समय दिया गया था। गौरतलब है कि इस बोर्ड परीक्षा में कुल  5611689 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, इनमें हाईस्कूल के कुल परीक्षार्थी 30,25,442 और इंटरमीडिएट के कुल परीक्षार्थी 25,86,247 हैं। वहीं राज्यभर में कुल 7786 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट की घोषणा भी कर चुका है।

यह एग्जाम दो चरण में आयोजित होंगे। पहला चरण 15 दिसंबर से शुरू होगा जबकि दूसरा चरण 30 दिसंबर से शुरू होगा। प्रत्येक जिले के हिसाब से अलग-अलग चरण में प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित किए जाएंगे।

ऐसे करें चेक 
इस लिस्ट को छात्र यूपी बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते हैं।

Riya bawa

Advertising