UP Board: नकल रोकने के कड़े हुए इंतजाम तो 3 लाख से ज्यादा छात्रों ने बीच में छोड़ दी परीक्षा

Thursday, Feb 20, 2020 - 01:27 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो चुकी है। बता दें कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में नकल को लेकर सख्ती के मद्देनजर परीक्षा के पहले ही दिन 2 लाख 39 हजार 133 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी, इसमें 10वीं और 12वीं के छात्र शामिल हैं। इस बार कुल 56 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था।  

बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, परीक्षा के पहले दिन 2,39,133 परीक्षार्थी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंचे। इस साल परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे वॉइस रिकॉर्डर के साथ लगाए गए हैं। बुधवार को पहली पाली में हाईस्कूल पाली, अरबी, फारसी व इंटर संगीत गायन, वादन व नृत्य की परीक्षा 675 केंद्रों पर कराई गई। दूसरी पाली में हाईस्कूल संगीत गायन व इंटर कृषि व व्यवसायिक शिक्षा की परीक्षा 2328 केंद्रों पर हुई। 

पहली पाली के लिए 10306 और दूसरी में 97787 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। बुधवार को हाईस्कूल में 112 व इंटर में 1247 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। इस प्रकार हिंदी विषय में 3,16,116 छात्र अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल व इंटर में पांच-पांच छात्र नकल करते पकड़े गए। अब तक 44 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े जा चुके हैं।


 

Riya bawa

Advertising