यूपी बोर्ड परीक्षा में सख्ती, 222 छात्र नकल करते पकड़े, 4 लाख से ज्यादा ने छोड़ी परीक्षा

Wednesday, Feb 26, 2020 - 11:09 AM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या चार लाख को भी पार कर गई। बता दें कि 18 फरवरी से शुरू हुई बोर्ड परीक्षा में अब तक छोड़ने वाले छात्रों की संख्या 422205 रही। वहीं, परीक्षा में अब तक नकल करते हुए 222 छात्र पकड़े गए हैं, जबकि इसमें संलिप्त 95 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 

यूपी बोर्ड परीक्षाओं में नक़ल पर लगाम कसने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सख़्त कदम उठाए है। सोमवार तक हाईस्कूल में 5378 और इंटरमीडिएट में 163 छात्रों ने परीक्षाएं छोड़ीं। दोनों क्लास की परीक्षाओं में 39 छात्र नकल करते पकड़े गए, जबकि 18 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई की थी।  

पिछले मंगलवार को शुरू हुई थीं बोर्ड की परीक्षाएं
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की वार्षिक परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गईं। इस बार बोर्ड की परीक्षा में इंटरमीडिएट के 25,84,511 छात्र तो हाईस्कूल के 30,20,607 छात्र भाग ले रहे हैं। कुल 56,07,118 परीक्षार्थियों की निगरानी के लिए 1 लाख 91 हजार सीसीटीवी लगाए गए हैं। 

Riya bawa

Advertising