UP Board Exam 2019: इस दिन घोषित किए जा सकते है परीक्षा के नतीजे

Tuesday, Apr 02, 2019 - 05:41 PM (IST)

नई दिल्ली : बिहार बोर्ड की ओर से 12 वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। ऐसे में यह अटकलें तेज हो गई है  कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा परिणाम अप्रैल के तीसरे सप्ताह में घोषित कर सकता है। हालांकि उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद ने अब तक तारीखों की घोषणा नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रिजल्ट 15 से 20 अप्रैल के बीच घोषित किया जा सकता है। हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है। बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू हुई थी। हाईस्कूल की परीक्षा 14 दिन और इंटर की परीक्षा 16 दिन में समाप्त हो गई थी। अमूमन यह परीक्षाएं करीब दो माह तक चलती थी। परीक्षा कम समय में खत्म होने से इस बार परीक्षा परिणाम भी जल्दी आने के आसार हैं। इस साल करीब 58 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। 

 कैसे कर पाएंगे चेक
 स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं
 वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर सबमिट करें, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा

bharti

Advertising