UP board exam 2019 : अप्रैल में जारी हो सकते है नतीजे, 8 मार्च से शुरु होगा कापियों का मूल्यांकन

Monday, Mar 04, 2019 - 03:24 PM (IST)

नई दिल्ली : एशिया में सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाली संस्था उत्तर प्रदेश माध्यामिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की  परीक्षाएं  खत्म हो गई है। पिछले साल की तरह इस साल भी कई स्टूडेंट्स ने परीक्षा बीच में ही छोड़ दी है। बोर्ड की ओर से इस बार परीक्षा परिणाम समय पर जारी किए जाने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश बोर्ड अप्रैल के महीने में कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  कक्षा 10 और 12 के परिणाम अप्रैल के दूसरे या तीसरे सप्ताह में घोषित की जाएंगे। यूपी बोर्ड परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा है कि बोर्ड के रिजल्ट की सही तारीख और परिणाम का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट- upresults.nic.in, upmspresults.up.nic.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं।

गौरतलब है कि हाईस्कूल यानी दसवीं बोर्ड की परीक्षा कुल 14 दिनों में पूरी होकर 28 फरवरी 2019 को खत्म हो गई है जबकि इंटरमीडिएट यानी 12वीं बोर्ड की परीक्षा कुल 16 दिनों में पूरी होकर 2 मार्च को खत्म हो गई है। 10वीं की परीक्षा में 31,95,603 छात्रों ने पंजीकरण किया था, वहीं 12वीं की परीक्षा के लिए 26,11,319 छात्रों ने पंजीकरण किया है।

पिछले साल, यूपी बोर्ड ने 29 अप्रैल, 2018 को कक्षा 10, 12 परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए थे। जिसमें लगभग, 75.16 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षाएं सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की थी।  यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया 8 मार्च से शुरू हो जाएगी।  बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया था कि इस बार कापियों का मूल्यांकन हर हाल में 15 दिनों में पूरा करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। वहीं 10वीं और 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच करने के लिए तकरीबन सवा लाख शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। कॉपियां चेक करने के लिए प्रदेशभर में 231 केंद्र बनाए जा रहे हैं। 

bharti

Advertising