UP Board Exam 2019 : इस दिन जारी हो सकता है रिजल्ट

Monday, Mar 25, 2019 - 05:45 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (यूपी) बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा कर कॉपियों का मूल्यांकन जोरों पर चल रहा है। जानकारी के मुताबिक अब तक आधे जिलों से अधिक की कॉपियां जांची जा चुकी हैं। उम्मीद है अगले एक-दो दिन में मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी तरह संपन्न हो जाएगी। यूपी बोर्ड के एक अधिकारी की मानें तो 20 अप्रैल से पहले यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट भी घोषित कर सकता है। इ स संबंध में उत्तर प्रदेश बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने सभी जिलों के डिस्ट्रिक इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल्स (डीआईओएस) को संबंधित जिले की कॉपियों का मूल्यांकन जल्द से जल्द 25 मार्च तक संपन्न करने को कहा है। 8 मार्च से जारी मूल्यांकन कार्य को वैसे तो 23 मार्च तक पूरा हो जाना चाहिए था लेकिन होली की छुट्टियों के कारण इनका मूल्यांकन एक-दो दिन में पूर्ण हो जाएगा।

बता दें कि 8 मार्च को यूपी बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन काम शुरू किया गया था। इसे 23 मार्च तक पूरा किया जाना था। लेकिन होली की छुट्टियों के चलते ये 25 मार्च तक पूका हो सकता है। सूत्रों की मानें तो यूपी के कई जिलों में कॉपियों के मू्ल्यांकन का काम पूरा हो चुका है। इनमें मऊ, बिजनौर, मिर्जापुर, सुल्तानपुर, बाराबंकी, प्रतापगढ़ शामिल हैं। रिकॉर्ड्स की मानें तो 3.20 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन होना है। जो 230 मूल्यांकन केंद्रों पर किया जा रहा है। इनमें 1.90 करोड़ आंसर शीट हाईस्कूल की हैं। 

bharti

Advertising