UP Board Exam 2019 : सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पूरी होगी मूल्यांकन प्रकिया

Sunday, Mar 10, 2019 - 01:23 PM (IST)

नई दिल्ली : एशिया में सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाली संस्था उत्तर प्रदेश माध्यामिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की परीक्षाएं खत्म हो चुकी है। बोर्ड की ओर से जारी 8 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरु हो चुका है। बोर्ड की ओर से इस बार भी नकल पर रोक लगाने के लिए कई कड़े इंतजाम किए गए थे। उत्तर प्रदेश सरकार के  मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पांडेय ने बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुचितापूर्ण तरीके से करने के निर्देश दिये हैं।उन्होंने कहा है कि मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में निष्पक्ष तरीके से तय समय में कराया जाए। मूल्यांकन कार्य कर रहे परीक्षकों द्वारा काम के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं किया जाएगा।  उत्तर पुस्तकों की गोपनीयता बरकरार रखी जाए। किसी भी दशा में उत्तर पुस्तिकाओं की फोटो आदि खींचना और वायरल न की जाए।  


मुख्य सचिव ने कहा है कि पिछली बार कुछ परीक्षकों ने ओएमआर शीट की फोटो खींच कर वायरल कर दी थी। जिसके कारण माध्यमिक शिक्षा परिषद, शासन-प्रशासन की छवि धूमिल हुई थी। संबंधित परीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी।  उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति मूल्यांकन केन्द्र के अन्दर पहुंच कर काम को प्रभावित न कर पाए। आवश्यकता पड़ने पर स्थानीय पुलिस-प्रशासन का सहयोग लिया जाए। मूल्यांकन कार्य के दौरान कोई भी बाहरी व्यक्ति, जनप्रतिनिधि या मीडिया के लोग अन्दर न जाने पाएं। विद्यालय प्रबन्धन के लोगों का भी प्रवेश वर्जित होगा। 

bharti

Advertising