UP board exam : अब तक 556553 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, 231 नकलची पकडे

Sunday, Feb 17, 2019 - 02:04 PM (IST)

प्रयागराज:  एशिया में सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाली संस्था उत्तर प्रदेश माध्यामिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की सात फरवरी से शुरू हुई हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षा में अब तक 5,56,553 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी जबकि अलग-अलग जिलों में 231 को नकल करते हुए पकडा गया।  बोर्ड द्वारा प्राप्त जानकारी के शनिवार को हाईस्कूल में 8180 जबकि इंटरमीड़एिट की परीक्षा में 125 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीड़एिट की सम्पादित परीक्षाओं में अब तक 231 परिक्षार्थियों को अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया।

शनिवार को सम्पादित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में चार छात्रा समेत कुल 72 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गये। हाईस्कूल में 41 छात्र और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 27 छात्र और चार छात्राओं को नकल करते पकडा गया।  शुक्रवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 8857 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और सात बालिका समेत कुल 15 परीक्षार्थी अनुचित साधनों के आरोप में पकड़े गये थे।  

bharti

Advertising