CBSE के बाद UP बोर्ड ने कम किया 9वीं से 12वीं तक का सिलेबस, स्टूडेंट्स का बोझ होगा कम

punjabkesari.in Thursday, Jul 23, 2020 - 10:02 AM (IST)

नई दिल्ली- देशभर में कोरोना वायरस के चलते यूपी बोर्ड ने भी नए करीकुलम में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सिलेबस में 30 प्रतिशत तक की कटौती की है। जो छात्र 9वीं से 12वीं तक की कक्षा में पढ़ते है वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना नया सिलेबस देख सकते है।

PunjabKesari

यूपी बोर्ड ने कहा, जो विषय छोड़ दिए गए हैं उनका चयन सावधानीपूर्वक किया गया है। हमारा उद्देश्य सिलेबस को कम करना है। देश के अन्य शिक्षा बोर्डों ने अपने सिलेबस में कटौती की है, उन्हीं को देखते हुए यूपी बोर्ड ने ये फैसला लिया है, ताकि इस महामारी के दौर में छात्रों को अतिरिक्त नुकसान न पहुंचे।

वहीं, अगर अगस्त में भी पढ़ाई बाधित होती है, तो 20 प्रतिशत और सितंबर तक कक्षाएं स्थगित रहने पर 30 प्रतिशत तक सिलेबस कम किया जाएगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 15 जुलाई, 2020 से ऑनलाइन क्लासेज कराने की योजना भी बनाई है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि सीबीएसई की ही तर्ज पर ही गुजरात सरकार ने भी सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड को कक्षा 9 से 12 तक के पाठ्यक्रमों में सीबीएसई की तर्ज पर ही कटौती करने का निर्देश दिया है। अब इसमें दो राज्य यूपी और हरियाणा भी शामिल हो चुके हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Related News