UP Board: कक्षा 9वीं-11वीं के लिए एडवांस रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें डिटेल

Sunday, Jul 12, 2020 - 08:36 AM (IST)

नई दिल्ली- माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की ओर से 9वीं और 11वीं छात्रों के लिए एडवांस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। साल 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शामिल होने के योग्य होंगे।

रजिस्ट्रेशन डेटस
नए सत्र यानी 2020-21 में कक्षा 9वीं, 11वीं में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 5 अगस्त है। वहीं एडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तारीख 25 अगस्त है।

इस बार यूपी बोर्ड से जुड़े 28,000 स्कूलों में कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए साल 2022 की बोर्ड परीक्षा के लिए एडवांस रजिस्ट्रेशन की तारीख की घोषणा कर दी गई और रजिस्ट्रेशन  भी शुरु हो चुकी है।

आवेदन फीस
जो छात्र ए़डवांस रजिस्ट्रेशन करने वाले हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए छात्रों से 50 रुपये की फीस ली जाएगी।

एेसे करें आवेदन
रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। स्कूलों के सभी प्रिंसिपल 26 अगस्त और 5 सितंबर के बीच होने वाले सभी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते है।
 

Riya bawa

Advertising