UP Board Result 2020: जल्द जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, बोर्ड अधिकारी ने दी जानकारी

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 11:56 AM (IST)

नई दिल्ली: कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों से पहले यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं पूरी हो चुकी थीं। ऐसे में स्टूडेंट्स परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे है। नई जानकारी के मुताबिक, यूपी बोर्ड का रिजल्ट जून के महीने में जारी किया जाएगा। इस बात की जानकारी यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने  मीडिया को दी है। लेकिन  रिजल्ट किस दिन जारी किया जाएगा, इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

board exams

उन्होंने बताया, "26 मई तक करीब 90 फीसदी से ज्यादा उत्तरपुस्तिकाओं की चेकिंग हो गई थी। राज्य के कुल 46 जिलों में कॉपियां जांचने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। हालांकि, कुछ जिलों में इवैल्यूएशन की प्रक्रिया चल रही है।  कॉपियां जांचने की पूरी प्रक्रिया 31 मई तक पूरी की जाएगी, इसके बाद इवैल्यूएशन के बाद की प्रक्रिया का काम किया जाएगा। रिजल्ट जून के अंत तक जारी किया जा सकता है। "

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

गौरतलब है कि इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च तक चली थीं।  परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक सब्जेक्ट समेत कुल 35 फीसदी नंबर लाने होते हैं।

    


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News