UP Board Admit Card: जानें कब जारी होगा 10वीं और 12वीं का एडमिट कार्ड

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2019 - 01:46 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षा के एडमिट कार्ड जल्द जारी हो सकते है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड कर पाएंगे। यूपी बोर्ड के मुताबिक 10वीं और 12वीं कक्षा के एडमिट कार्ड 31 जनवरी तक स्कूलों में भेज दिए जाएंगे।

Related image UP BOARD EXAMS, BOARD EXAM, UP ADMIT CARD

बोर्ड जिला विद्यालय निरीक्षकों को 25 जनवरी तक स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड, उपस्थिति पत्रक, परीक्षा केंद्रवार नामावली आदि उपलब्ध कराएगा। ये सभी डॉक्यूमेंट्स 31 जनवरी तक स्कूलों को भेजे जाएंगे इसके बाद स्‍कूलों में स्‍टूडेंट्स को एडमिट कार्ड बांटना शुरू हो जाएगा। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 7 हजार 786 केंद्रों पर किया जाएगा। इस बार 451 राजकीय, 3401 एडेड (सहायता प्राप्त) और 3934 वित्तविहीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2020 में 30,25,442 स्टूडेंट्स बैठेंगे- इनमें 16,63,072 छात्र और 13,62,370 छात्राएं हैं। वहीं, यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 25,86,247 स्टूडेंट्स बैठेंगे- इनमें 14,65,844 छात्र  और 11,20,403 छात्राएं हैं।

ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News