UP Board 2019: हाईस्‍कूल तथा इंटरमीडिएट एग्‍जाम सेंटर की लिस्‍ट जारी, जल्द करें चेक

Wednesday, Nov 13, 2019 - 02:57 PM (IST)

नई दिल्ली: यूपी बोर्ड की ओर से (हाईस्कूल)10वीं व(इंटरमीडिएट)12वीं की परीक्षाओं के लिए एग्‍जाम सेंटर की लिस्‍ट जारी कर दी है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस ऑनलाइन माध्यम से होगा जिससे स्टूडेंट्स एग्‍जाम सेंटर के बारे भी जानकारी मिलेगी।  

बता दें कि यह परीक्षाएं 18 फरवरी 2020 से शुरू होने वाली हैं। यूपी बोर्ड ने इन परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल 2020 जारी किया है। साल 2020 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार कुल 55 लाख स्टूडेंट हिस्सा ले रहे हैं। ये सभी परीक्षाएं एक साथ 18 फरवरी को शुरू होने जा रही हैं और हाईस्कूल की परीक्षाएं 3 मार्च को खत्म हो रही हैं, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 6 मार्च को खत्म होंगी। इस बार बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 20 से 25 अप्रैल 2020 तक जारी किए जा सकते है। 

ऐसे करें चेक 
यूपी बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा की टाइम टेबल 2020 अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी की है। 

Riya bawa

Advertising