UP Board: कल जारी होगा 10वीं 12वीं कक्षा का परिणाम, 27 लाख छात्र कर रहे इंतजार

Friday, Jun 26, 2020 - 10:35 AM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम कल जारी हो सकता है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। परिणामों की घोषणा की तिथि के बारे में राज्य के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक 27 जून को रिजल्ट जारी कर दिये जाएंगे। वहीं, राज्य के माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा परिणामों की घोषणा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं कोरोना का संक्रमण फैलने से पहले क्रमश: 3 और 6 मार्च को समाप्त हो गई थी। कॉपी जांचने का काम 16 मार्च को शुरू हुआ था लेकिन कोरोना के कारण 18 मार्च से टालना पड़ा था। उसके बाद 5 मई से ग्रीन जोन और 12 मई से ऑरेंज जोन में मूल्यांकन शुरू होकर जून के पहले सप्ताह तक सभी जिलों में कॉपियां जांचने का काम पूरा हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा 27 जून 2020 को दोपहर 12.30 बजे की जाएगी।

एेसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट upmsp.edu.in  पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising