UP Board: तीन दिन के अंदर मिलेगी 10वीं-12वीं की मार्कशीट, यह है Direct Link

punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 01:17 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज की ओर से  कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है।  उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने दोपहर 12 बजे लखनऊ के लोक कल्याण भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा की।

PunjabKesari

इस साल 10वीं में 83.31 फीसदी छात्र पास हुए हैं जिसमें रेगुलर- 83.44 फीसदी और प्राइवेट- 65.03 फीसदी हैं। इस बार की परीक्षा में हाई स्कूल में जहां रिया टॉपर हैं तो वहीं, 12वीं की परीक्षा में अनुराग मलिक टॉपर हैं। हाई स्कूल में 30.24 लाख छात्र (30,24,632) और इंटरमीडिएट में 25.86 लाख (25,86,440) छात्रों के साथ इस वर्ष कक्षा 10 और 12 की परीक्षा में कुल 56.11 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए।

कब मिलेगी मार्कशीट
सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 3 दिनों के भीतर छात्रों को मार्कशीट मिलेगी। मार्कशीट को क्षेत्रीय कार्यालयों, फिर जिला प्रमुखों और विद्यालयों को भेजा जाएगा जो आगे सुनिश्चित करेंगे कि वे छात्रों तक पहुंचाई जाएं।

मिलेगी डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट
यूपी बोर्ड 2020 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को पहली बार डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट देने जा रहा है।

 ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News