UP Board Result Date 2020: 27 जून को जारी हो सकता है 10वीं और 12वीं का परिणाम, पढ़ें जरूरी अपडेट्स

Wednesday, Jun 03, 2020 - 10:32 AM (IST)

नई दिल्ली: माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा जल्द जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में बोर्ड की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार परीक्षा  परिणाम 27 जून को आएंगे। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि 10वीं के 30,24,632 व इंटर के 25,86,440 परीक्षार्थी सहित बोर्ड में कुल 56,11,072 पंजीकृत हुए थे। 

इस बार परीक्षाएं 12 फरवरी, 2020 से शुरू हो कर 6 मार्च तक आयोजित की गई थीं। इन दोनों कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या लगभग 03 करोड़ है। इन कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 146755 अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई।

गौरतलब है कि यूपी बोर्ड ने सूचित किया, 26 मई तक 90 प्रतिशत से अधिक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया था।  राज्य भर के कुल 46 जिलों ने अपनी मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली है और कुछ जिलों में अभी भी मूल्यांकन जारी है। पूरी प्रक्रिया 31 मई तक पूरी होने की संभावना है।  उम्मीद है जून अंत तक परिणाम जारी किया जा सकता है। 

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


 

Riya bawa

Advertising