जल्द जारी हो सकती है UP BEd की Answer Key, ऐसे करें चेक

punjabkesari.in Saturday, Apr 27, 2019 - 11:22 AM (IST)

नई दिल्ली:  उत्तर प्रदेश बीएड 2019 आंसर की महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली किसी भी समय जारी कर सकती है। लेकिन अभी तक यूनिवर्सिटी ने आंसर की जारी होने की तारीख की घोषणा नहीं की है। सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है कि इस परीक्षा की तारीख और आंसर की जल्द जारी हो सकती है। 

जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह उन्हें आंसर की देखने के लिए रुहेलखंड यूनिवर्सिटी या यूपी बीएड की ऑफिशल वेबसाइट upbed2019.in पर जाना होगा। इस परीक्षा का आयोजन 15 अप्रैल 2019 को किया गया था। पहले ये परीक्षा 11 अप्रैल 2019 को आयोजित होनी थी लेकिन लोकसभा चुनावों के कारण परीक्षा की तारीख को बदलकर 15 अप्रैल कर दिया गया। 

गौरतलब है कि इस परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई थी वहीं दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक किया गया था। इस परीक्षा में उत्तीर्ण कैंडिडेट्स को बीएड कोर्सेस में दाखिले का मौका मिलेगा। 

ऐसे कर पाएंगे चेक 
उम्मीदवार आंसर की चेक करने के लिए यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.mjpru.ac.in  पर जाएं.
इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें
 रोल नंबर भर कर सबमिट  करें.
आंसर की आपकी स्क्रीन के सामने होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News