UP BEd Entrance Exam 2020: प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, चेक करें डिटेल

Thursday, Feb 13, 2020 - 09:50 AM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।  इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार 05 मार्च 2020 तक इसके ल‍िये आवेदन कर सकते हैं। इस प्रवेश परीक्षा के संबंध में लखनऊ विश्वविद्यालय ने पूरी जानकारी जारी कर दी है। बीएड संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा लखनऊ यून‍िवर्स‍िटी आयोज‍ित करेगी, यह छठी बार है जब इस परीक्षा का आयोजन लखनऊ यूनिवर्स‍िटी करेगी। 

एडम‍िशन के ल‍िये प्रवेश परीक्षा का आयोजन 8 अप्रैल को होगा और परिणाम 11 मई को जारी क‍िए जाएंगे। इस बात की जानकारी संकाय के अध्‍यक्ष व बीएड प्रदेश समन्‍वयक प्रो अम‍िता कनौज‍िया ने दी है। लखनऊ यूनिवर्सिटी में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इसकी घोषणा की गई। बता दें क‍ि प्रवेश परीक्षा के ज‍र‍िये दो लाख सीटों पर दाखिले होंगे। 

ये हैं जरूरी तारीखें
आवेदन की प्रक्र‍िया कब से शुरू: 12 फरवरी 2020
आवेदन की आख‍िरी तारीख: 5 मार्च 2020
लेट फीस के साथ कब तक कर सकते हैं आवेदन: 11 मार्च 2020
UP B.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तारीख: 8 अप्रैल 2020UP B.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा का पर‍िणाम: 11 मई 2020
UP B.Ed काउंसलिंग कब से शुरू: 1 जून 2020
UP B.Ed नया सत्र कब शुरू होगा: 1 जुलाई 2020
सीधे दाखिले का आखिरी मौका: 10 जुलाई 2020

आवेदन शुल्क
उत्तर प्रदेश के सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए - 1500 रुपये
अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए - 750 रुपये
अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए - 1500 रुपये

ईडब्लूएस के लिए 10% आरक्षण
प्रो कनौजिया ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए ईडब्लूएस कोटे के तहत दस प्रतिशत सीटें आरक्षित रहेंगी। इन पर सरकार के दिए गए निर्देशों के तहत दाखिले लिए जाएंगे। सरकार चाहेगी तो बीएड की सीटें बढ़ा भी सकती है। 
 

Riya bawa

Advertising