UP B.Ed JEE 2020: कोरोना वायरस के कारण बीएड प्रवेश परीक्षा स्थगित

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 12:36 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण संयुक्त प्रवेश बीएड 2020 के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से 22 अप्रैल को आयोजित परीक्षा स्थगित कर दी गयी है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर डिटेल चेक कर सकते है। प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रोफेसर अमिता वाजपेयी ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों को पत्र भेजकर सूचित किया है कि वर्तमान परिस्थितियों के कारण प्रस्तावित बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 22 अप्रैल को नहीं होगी। 

विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी की भयावह स्थिति एवं लाकडाउन को देखते हुए पूर्व में प्रस्तावित 22 अप्रैल को होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रवेशार्थी परेशान न हो लाक डाउन के नियमों का पालन करते हुए प्रवेश परीक्षा की तैयारी करते रहे। गौरतलब है की परीक्षाएं स्‍थ‍ग‍ित होने के साथ देश के ज्यादतर राज्यों में स्कूल, कॉलेजों के साथ ही निजी कोचिंग सस्थानों को भी बंद कर है। 

कॉलेज स्तर पर
जेईई मेन अप्रैल एग्‍जाम 2020
अलीगढ़ मुस्‍ल‍िम यूनिवर्सिटी के एडमिशन एग्‍जाम
IIM इंदौर में सभी कक्षाएं और परीक्षाएं टलीं
IIT बांबे ने सभी गत‍िव‍िध‍ियां बंंद
ओडिशा हायर एजुकेशन ड‍िपार्टमेंट ने फाइनल सेमेस्‍टर को छोड़ सभी परीक्षाएं आगे बढ़ाईं
नागपुर यून‍िवर्स‍िटी ने परीक्षाएं टालीं
दिल्ली यूनिवर्सिटी में रेगुलर क्लासेस सस्पेंड हुईं
कानपुर IIT ने 29 मार्च तक सभी कक्षाएं बंद 

JOB /भर्ती परीक्षाएं
ITBP कांस्‍टेबल भर्ती परीक्षा टली
29 मार्च को होने जा रही RBI असिस्‍टेंट मुख्‍य परीक्षा 2020 टली
बिहार लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाएं रद्द कीं.
सेना नेसभी भर्ती रैली एक महीने तक टाली.
दिल्‍ली हायर जूडिशियल सर्विस मेन एग्‍जाम स्‍थगित.
केरल PSC भर्ती परीक्षा टली
SSC CHSL Exam 2020
केरल PSC भर्ती परीक्षा टली


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News