UP B.Ed JEE 2019: जल्द जारी हो सकते हैं यूपी बीएड जेईई के नतीजे, ऐसे कर पाएंगे चेक

Saturday, May 11, 2019 - 10:13 AM (IST)

नई दिल्ली: महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी की ओर से ली गई उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2019 के परिणाम जल्द घोषित किए जा सकते है। बता दें यूनिवर्सिटी के अनुसार परीक्षा के परिणाम 10 मई से 15 मई के बीच घोषित कर दिए जाएंगे। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर परीक्षार्थी रिजल्ट देख सकते हैं।

इस साल यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 6,09,209 परीक्षार्थ‍ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, इनमें से कुल 5,66,400 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए। यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 15 अप्रैल को दो शिफ्ट्स में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक हुई थी।  राज्य के 15 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की बोर्ड की वेबसाइट mjpru.ac.in और upbed2019.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
 भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।

 

Riya bawa

Advertising