UP B.Ed JEE Result 2019: यूपी बीएड एंट्रेंस की आंसर-की और रिजल्ट हुआ जारी, जल्द करें चेक

Tuesday, May 21, 2019 - 04:30 PM (IST)

नई दिल्ली: रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएड प्रवेश परीक्षा की आंसर-की और नतीजा जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते है। परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि रिजल्ट में अभ्यर्थियों को नंबर तो पता चल जाएंगे, मगर रैंक के लिए करीब एक सप्ताह का इंतजार करना पड़ेगा।

27 - 28 मई तक परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों की रैंकिंग भी जारी की जाएगी और एक जून से काउंसलिंग शुरू कर दी जाएगी। इस वर्ष बीएड की राज्यस्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा रुहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कराई गई थी। 15 अप्रैल को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुई बीएड प्रवेश परीक्षा में प्रदेश के 15 जिलों से 566399 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा कुल बने 1216 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की बोर्ड की वेबसाइट upbed2019.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।

 

Riya bawa

Advertising