आज से शुरू हुई यूपी बीएड की काउंसिलिंग प्रक्रिया, जल्द करें अप्लाई

Thursday, Jun 06, 2019 - 01:00 PM (IST)

नई दिल्ली: यूपी बीएड की ओर से काउंसिलिंग प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। जिन छात्रों ने इसके लिए अप्लाई करना है तो विभाग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। इस वेबसाइट के जरिये बीएड परीक्षा में चयनित हुए अभ्‍यर्थी यहां से काउंसिलिंग का पूरा शेड्यूल जान सकते हैं। बता दें यूपी बी.एड 2019 के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले बीएड 2019 की काउंसिलिंग 1 जून से शुरू होने थी लेकिन किसी वजह से यूनिवर्सिटी ने काउंसिलिंग टाल दी थी लेकिन अब प्रकिया दोबारा शुरू कर दी गई है। अब यह प्रक्रिया 30 जून 2019 तक जारी रहेगी। उम्मीदवारों को यूपी बी.एड परीक्षा परिणाम 2019 में उनकी रैंक के आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।

ये है आवेदन करने की तिथियां
यूपी बीएड 2019 काउंसलिंग शुरू - 1 जून 2019
यूपी बीएड 2019 काउंसलिंग खत्‍म - 30 जून 2019
यूपी बीएड छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत - जुलाई 2019

ऐसे करें अप्लाई
इस परीक्षा के अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट upbed2019.in पर अप्लाई कर सकते है। इसके जरिये यूपी बी.एड 2019 काउंसलिंग की तारीख और विवरण, प्रक्रिया, शुल्क और अन्य जानकारी भी देख सकते हैं।

 

Riya bawa

Advertising