UP Assistant Teacher: अब तक नहीं जारी हुआ 69,000 भर्ती परीक्षा का परिणाम

Monday, Jan 06, 2020 - 03:20 PM (IST)

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में सहायक शिक्षकों के 69,000 पदों पर हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं हो सका है। लिखित परीक्षा को हुए सोमवार यानि आज एक साल पूरा हो गया है। इस परीक्षा में शामिल हुए 4,10,440 अभ्यर्थी 1 साल से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। 

यूपी सरकार ने पिछले साल सहायक शिक्षकों के 69,000 पदों पर भर्ती का ऐलान किया था। यूपी 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा 6 जनवरी को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में बीटीसी, बीएड और यूपीटेट पास उम्मीदवारों ने भाग लिया था। सुत्रों के मुताबिक यह भर्ती 15 फरवरी तक पूरी की जानी थी लेकिन अभी तक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट ही नहीं आ पाया है।  

गौरतलब है कि लिखित परीक्षा के एक दिन बाद 7 जनवरी 2019 को पासिंग मार्क 60/65 प्रतिशत निर्धारित कर दिया गया जबकि शासनादेश में इसका कोई जिक्र नहीं था। अभ्यर्थियों ने कटऑफ के खिलाफ 11 जनवरी को याचिका की। जिस पर हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने कटऑफ 40/45 फीसदी करने का आदेश दिया। इसके खिलाफ सरकार ने 22 मई को डबल बेंच में याचिका दायर की जो अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। 

Riya bawa

Advertising