हिमाचल विश्वविद्यालय ने जारी की B.F.A., B.P.E., B.P.D. डेटशीट, पढ़ें कब होगी परीक्षाएं
punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2017 - 02:10 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बी.एफ.ए.) द्वितीय व चतुर्थ सैमेस्टर की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। डेटशीट के तहत बी.एफ.ए. चतुर्थ सैमेस्टर की परीक्षाएं 15 मई से शुरू होंगी और 19 मई तक चलेंगी जबकि बी.एफ.ए. द्वितीय सैमेस्टर की परीक्षाएं 16 मई से शुरू होंगी और 26 मई तक चलेंगी। इसके अलावा बी.पी.ई. द्वितीय, चतुर्थ व 6वें सैमेस्टर की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है। ये परीक्षाएं 1 मई से शुरू होकर 26 मई तक चलेंगी। उधर, विश्वविद्यालय ने बी.पीएड. द्वितीय व चतुर्थ सैमेस्टर की डेटशीट भी जारी कर दी है। ये परीक्षाएं 1 मई से 9 मई तक के बीच चलेंगी। विस्तृत डेटशीट हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है।