उदयपुर एवं जयपुर के विश्वविद्यालय विश्व के बीस विश्वविद्यालयों में शामिल

punjabkesari.in Sunday, Nov 12, 2017 - 11:37 AM (IST)

नई दिल्ली : राजस्थान में मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर एवं राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर का चयन केन्द्र सरकार द्वारा बनाई जाने वाली 20 विश्व स्तरीय विश्वविद्यालयों की सूची में किया गया है।  उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने  यह जानकारी सुखाडिया विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के उद्घाटन समारोह में दी। उन्होंने कहा कि इसे वर्ल्ड क्लास का दर्जा एवं वर्ल्ड क्लास शिक्षा दिलाने के लिए हमें राष्ट्रीय स्तर के शिक्षक लाने होंगे। उन्होंने कहा कि 100 महाविद्यालयों को भी इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए दो करोड़ की वित्तिय सहायता प्राप्त हुई है तथा 119 महाविद्यालयों को भी दो दो करोड़ की वित्तीय सहायता दी जाएगी।  

 इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अंग्रेजी भाषा सीखने में सहायक नि:शुल्क हेलो इंग्लिश एप के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि इससे मात्र दो महीने में ही 18 हजार बच्चे लाभान्वित हुए है। उन्होंने प्रतियोगी परिक्षाओं हेतु नि:शुल्क दिशारी योजना के बारे में भी बताया जिसे 10 राजकीय महाविद्यालयों में शुरु किया गया है। उन्होंने कहा कि पंचायत मुख्यालय पर कक्षा 12 तक के 5500 विद्यालयों की व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा की पिछले दो वर्षो से उदयपुर जनजातीय क्षेत्र में उच्च शिक्षा सुविधा केे कारण 24 प्रतिशत नामांकन बढा है। उन्होंने कहा कि युवा शिक्षक स्वरोजगार की दिशा में प्रयासरत हो। उन्होंने कहा कि इग्नु ने उद्यमिता विकास के 16 पाठ्यक्रमों का चयन किया गया है। प्रत्येक महाविद्यालय में शीघ्र ही पांच पाठ्यक्रम शुरु किए जाएंगे। कार्यक्रम में सुखाडिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जे पी शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय में उद्यमिता कौशल विकास तथा युवाओं के चयन के लिए कई नए पाठ्यक्रम शुरु किये गये है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News