बीएड काऊंसलिंग : तीसरे फेज की सीटें आवंटित,25 जून तक जमा करवाएं फीस

Monday, Jun 18, 2018 - 01:16 PM (IST)

लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीएड दाखिले के लिए तीसरे फेज की आवंटन सूची रविवार को जारी कर दी गई। तीसरे चरण में 26,554 अभ्यर्थियों को सीट आवंटित हुई है। इन्हें 25 जून तक बची हुई फीस जमा करके सीट कंफर्म करनी है। तीसरे फेज के साथ ही पहले और दूसरे फेज के आवंटित अभ्यर्थी भी 25 जून तक फीस जमा कर सकते हैं।

तीसरे फेज में 70,001 से लेकर 1,40,000 रैंक तक के अभ्यर्थियों को काऊंसलिंग में शामिल किया गया था। इस फेज में कुल 27,998 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। इसमें से 27,028 ने विकल्प भरे और 26,554 अभ्यर्थियों को सीटें मिली। ये अभ्यर्थी पूल या डायरेक्ट काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे। प्रवेश समन्वयक प्रो. नवीन खरे ने बताया कि चौथे और अंतिम फेज के लिए पंजीकरण भी रविवार से शुरू हो गया। इसका सीट आवंटन 22 और 23 जून को होगा। अभ्यर्थियों के पास 28 जून तक फीस जमा करने का मौका होगा।

1,40,001 से अंतिम रैंक तक और छूटे हुए अभ्यर्थी
17 से 18 जून - पंजीकरण
19 से 20 जून - पंजीकरण और विकल्प भरना
21 जून - विकल्प भरना
22 से 23 जून - आवंटन
24 से 27 जून - सीट कंफर्मेशन फीस भुगतान

 

28 से पूल काऊंसलिंग
पहले चरण में शामिल न होने वाले, सीट न पाने वाले अभ्यर्थी पूल काऊंसलिंग में शामिल हो सकेंगे। इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को 28 और 29 जून को पंजीकरण कराना होगा। सीट विकल्प भरने के साथ ही उन्हें पूरी फीस जमा करनी होगी। सीट न मिलने पर यह फीस उन्हें वापस कर दी जाएगी। सीट आवंटन चार जुलाई को होगा। इसके बाद आठ से 11 जुलाई के बीच डायरेक्ट एडमिशन होगा। सीधे दाखिले के लिए केवल वही अभ्यर्थी पात्र होंगे जिनके पास राज्य प्रवेश परीक्षा की रैंक हो।

Punjab Kesari

Advertising