Hyderabad University: 132 कोर्सेज के लिए ऑनलाइन प्रवेश की अंतिम तारीख बढ़ी, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 09:47 AM (IST)

नई दिल्ली: हैदराबाद विश्वविद्यालय की ओर से ऑनलाइन प्रवेश की अंतिम तारीख को 30 जून तक बढ़ा दिया है। इस बात का फैसला कोरोना वायरस के बढ़ते कहर की वजह से लिया गया है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकता है।  
विश्वविद्यालय की ओर से एक नोटिस जारी करते हुए घोषणा की है कि देशभर में चल रहे लॉकडाउन और कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के कारण विश्वविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश की अंतिम तारीख को 30 जून तक बढ़ा दिया है। अप्लाई आवेदन करने से पहले स्टूडेंट्स नोटिस जरूर पढ़ लें।  हैदराबाद 

ये है डेट्स 
विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 अप्रैल, 2020 से शुरू कर दिया था। आवेदन की आखिरी तारीख 22 मई थी, लेकिन चौथी बार लॉकडाउन आगे बढ़ने के कारण 30 जून तक आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया है। 

University of Hyderabad Admission: Last date to apply extends to June 30

ये कोर्स है शामिल 
हैदराबाद विश्वविद्यालय ने 132 कोर्सेज में प्रवेश के लिए कुल 2456 सीटों की पेशकश की है. जिसमें में 16 इंटीग्रेटेड कोर्स, 41 पीजी कोर्स, 15 एम.फिल, 10 एम.टेक और 46 पीएच.डी. कोर्सेज शामिल हैं। 

ऐसे करें आवेदन 
जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह  विश्वविद्यालय की वेबसाइट uohyd.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News