कैंपस में जंक फूड बेचने पर लगेगी रोक

punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2016 - 09:56 AM (IST)

नई दिल्ली: यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (यूजीसी) ने शैक्षणिक संस्थानों में जंक फूड बेचने पर रोक लगाने का फैसला किया है। यूजीसी ने देश भर की 600 से ज्यादा यूनिवर्सिटियों को छात्रों के स्वास्थ्य संबंधित डेटा जैसे बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई), बॉडी वेट पर्सेंटेज, वेस्ट-हिप रेशियो एकत्रित करने को कहा है।

फैकल्टी और स्टाफ मेंबर्स के लिए ऑरियंटेशन प्रोग्राम्स का आयोजन किया जाएगा। वहीं छात्र कल्याण विभागों को पोषण, अभ्यास और स्वस्थ आदतों पर काउंसिलिंग सेशन का आयोजन करना होगा। अापको बता दें कि यूनिवर्सिटियों में जंक फूड पर रोक लगने से मोटापा के स्तर में कमी आएगी जिससे छात्रों के जीवन में बेहतरी आएगी और उनकी कमाने की क्षमता भी मजबूत होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News