यूपीएससी भर्ती 2021: संघ लोक सेवा आयोग ने 249 पदों पर निकाली भर्ती, चेक करें एग्जाम डेट्स

punjabkesari.in Tuesday, Jan 26, 2021 - 01:32 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने जूनियर टेक्निकल ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर, स्पेशलिस्ट ग्रेड -III असिस्टेंट प्रोफेसर (फोरेंसिक मेडीसिन) स्पेशलिस्ट ग्रेड -III असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर (मेडिकल सोशल वर्क) सहित विभिन्न 249 पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए 11 फरवरी से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। कुल रिक्तियों की संख्या 249 है जिनमें से 116 रिक्तियां डाटा प्रोफेसिंग असिस्टेंट की हैं। बाकी रिक्तियां अन्य पदों के लिए हैं।

महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 23 जनवरी, 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख- 11 फरवरी, 2021
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भेजने की लास्ट डेट- 12 फरवरी, 2021

पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या: 249 पद

  • जूनियर टेक्निकल ऑफिसर - 6 पद
  • असिस्टेंट डायरेक्टर (फिशिंग हार्बर) - 1 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (फोरेंसिक मेडिसिन) - 6 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (सार्वजनिक स्वास्थ्य) - 5 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (सर्जिकल ऑन्कोलॉजी) - 2 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (सामाजिक और निवारक चिकित्सा या सामुदायिक चिकित्सा) - 12 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (शारीरिक चिकित्सा और पुनर्वास) - 7 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (रेडियो थेरेपी) - 7 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (यूरोलॉजी) - 6 पद
  • लेक्चरर (मेडिकल सोशल वर्क) - 1 पद
  • असिस्टेंट पब्लिक प्रोस्क्यूटर- 80 पद
  • डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट- 116 पद

आयु सीमा
असिस्टेंट डायरेक्टर (मत्स्य पालन हार्बर),  लेक्चरर  (चिकित्सा सामाजिक कार्य) के लिए अधिकतम आयु- 35 वर्ष
जूनियर तकनीकी अधिकारी, सहायक लोक अभियोजक, डाटा प्रोसेसिंग सहायक के लिए अधिकतम आयु- 30 वर्ष
अन्य सभी पदों के लिए अधिकतम आयु: 40 साल निर्धारित की गई है। 

आवेदन शुल्क
यूपीएससी की इस भर्ती के लिए आवेदकों को 25 रुपए का आवेदन शुल्क भी नेट बैंकिंग या एसबीआई ब्रांच के जरिए देना होगा। एससी/एसटी और महिला अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

शैक्षिक योग्यता: विभिन्न पदों के लिए योग्यताएं अलग-अलग हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के जरिए चेक कर सकते हैं। 
ऑनलाइन आवेदन लिंक

.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News