सरकारी स्कूल में नॉन प्लान के तहत कल से शुरू होगा दाखिला

Sunday, Mar 31, 2019 - 02:18 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छठी से आठवीं कक्षा में नए सत्र 2019-20 के लिए नॉन प्लान दाखिला प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू होगी। नॉन प्लान दाखिलों को लेकर शिक्षा निदेशालय ने दिशा-निर्देश जारी किया है। दाखिले के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की जाएगी जिसके कलस्टर इंचार्ज अध्यक्ष होंगे। वहीं स्कूल  प्राचार्य व एक स्कूल मैनेजमेंट  कमेटी सदस्य होगा। निदेशालय ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि स्कूल के अंदर एक हेल्प डेस्क होना अनिवार्य है। यह सुनिश्चित करना स्कूल ऑफ मैनेजमेंट कमेटी को दिया गया है। 

निदेशालय ने स्कूल प्राचार्य को निर्देश देते हुए कहा है कि दाखिले के लिए फॉर्म स्कूल प्रमुख लेंगे और अभिभावक को उचित रसीद देेंगे। स्कूल प्रमुख सभी आवेदनों का सही रिकॉर्ड रखेगा और उसे कलस्टर इंचार्ज को भेजेगा, जिसके बाद कमेटी सभी प्राप्त हुए आवेदनों को सीट की उपलब्धता के आधार पर स्कूल का आवंटन करेगी। यह भी देखा जाएगा कि आवेदक का निवास कलस्टर स्कूल के आसपास या अंतर्गत आता हो। ज्ञात हो कि नॉन प्लान के तहत सरकारी स्कूलों में किसी भी छात्र को दाखिला दिया जा सकता है। चाहे छात्र ने निजी स्कूल से पढ़ाई की है और अब वह सरकारी स्कूल में दाखिला चाहता है या फिर निवास स्थान बदलने के कारण छात्र स्कूल बदलना चाहता है अथवा कभी स्कूल नहीं गए छात्र की उम्र के मुताबिक क्लास में दाखिला दिया जाएगा। पंजीकरण के दौरान अभिभावक को अपने बच्चे जन्म तिथि का प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है। इसके अलावा अभिभावक को दिल्ली का निवास प्रमाण पत्र देना होगा। 

bharti

Advertising