पिछले 10 साल में पीएचडी के शोध लेखों की गुणवत्ता का अध्ययन करवाएगा UGC

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2019 - 06:55 PM (IST)

नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) देश में विश्वविद्यालयों द्वारा पिछले 10 साल में प्रदान की गयी डॉक्टरेट की डिग्री के लिए पीएचडी शोध लेख की गुणवत्ता की समीक्षा करवाने की योजना बना रहा है। देश में शोध की गिरती गुणवत्ता और पीएचडी में विषयों के दोहराव के बारे में विभिन्न धड़ों से उठने वाली चिंताओं के बाद यह कदम उठाया जा रहा है । आयोग ने छह महीने में अध्ययन करवाने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं । 

उच्च शिक्षा नियामक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, यूजीसी च्भारतीय विश्वविद्यालयों में पीएचडी शोध लेख (थीसिस) की गुणवत्ता' पर अध्ययन करवाने की योजना बना रहा है। अध्ययन के विषय क्षेत्र में पिछले 10 साल में विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों, राज्य के निजी विश्वविद्यालयों और डीम्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विभिन्न अनुशासन में प्रदान किए गए पीएचडी के शोध लेख को शामिल किया जाएगा। '' आयोग ने रूचि रखने वाले लोगों या समूहों को अध्ययन करवाने के लिए अपनी क्षमताओं, ट्रैक रिकार्ड, अपनाई जाने वाली प्रक्रिया और अनुमानित बजट के बारे में बताते हुए अपने-अपने प्रस्ताव भेजने को कहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News