UGC ने इन 24 संस्थानों को बताया फर्जी, भेजा कानूनी नोटिस

Tuesday, Feb 12, 2019 - 04:10 PM (IST)

नई दिल्ली :  यूजीसी ने 24 विश्वविद्यालयों को फर्जी बताया है। संसद में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह ने जानकारी दी है कि इन 24 विश्वविद्यालयों को कानूनी नोटिस भी भेजा है। मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह ने राज्यसभा में सांसद संजय सेठ के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यूजीसी ने फर्जी विश्वविद्यालयों को कारण बताओ / चेतावनी नोटिस जारी किया है।  उन्होंने कहा कि इन संस्थानों को यह चेतावनी दी गई है कि स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री पाठ्यक्रम चलाने और भ्रामक विज्ञापन देने से यूजीसी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता सहित उचित कानूनों के प्रावधानों के तहत गंभीर कार्रवाई होगी। बता दें  UGC Act के अनुसार, आयोग को केवल इन फर्जी संस्थानों के खिलाफ मात्र 1,000 रुपये का जुर्माना लगाने का अधिकार है।


 दो विश्वविद्यालय जिन्हें UGC की ओर से नोटिस मिली है.

1- इंस्टीट्यूट ऑफ प्लानिंग एंड मैनेजमेंट दिल्ली

2- बायो केमिक एजुकेशन ग्रांट्स कमीशन , नाडिया, पश्चिम बंगाल


UGC द्वारा फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची

1- मैथिली विश्वविद्यालय, दरभंगा बिहार

2- कॉमर्सिलय यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज

3- यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी, दिल्ली

4- वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली

5- एडीआर- सेंट्रिक जुरिडिकल यूनिवर्सिटी नई दिल्ली

6- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजनीयरिंग, दिल्ली

7- विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी, दिल्ली

8- आध्यात्मिक विश्वविद्यालय, दिल्ली

9- बाडागनवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशनल सोसायटी कर्नाटक

10- सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी, केरल

11- राजा अरबिक यूनिवर्सिटी, महाराष्ट्र

12- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टर्नेटिव मेडिसिन, कोलकाता

13 इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टर्नेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, कोलकाता

14- वाराणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी, उत्तर प्रदेश

15- महिला ग्राम विद्यापीठ/ विश्वविद्यालय प्रयाग, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश

16- गांधी हिन्दी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद, प्रयाग

17- नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्पलेक्स होम्योपैथी कानपुर उत्तर प्रदेश

18- नेता जी सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश

19- महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश

20- इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, नोएडा,उत्तर प्रदेश

21- नबाभारत शिक्षा परिषद,राउरकेला,

22- नॉर्थ ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नॉलॉजी ओडिशा

23- श्रीबोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, पुड्डुचेरी     

pooja

Advertising