यूजीसी ने शुरू किया स्वायत्त कॉलजों का ऑनलाइन सर्वेक्षण

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2019 - 06:51 PM (IST)

नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश के सभी स्वायत्त कॉलेजों का ऑनलाइन सर्वेक्षण शुरू किया है। इसके तहत इन कॉलेजों के प्रशासन को 19 सवालों के जवाब देने होंगे। कॉलेजों को 4 मई तक सर्वेक्षण में भाग लेना होगा। यूजीसी के संयुक्त सचिव डॉक्टर देव स्वरूप की तरफ से सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को लिखे पत्र के अनुसार स्वायत्त कॉलेजों की वर्तमान में वास्तविक स्थिति जानने के लिए ऑनलाइन सर्वेक्षण तैयार किया गया है। इसके तहत कॉलेजों से वर्तमान में चल रहे पाठ्यक्रमों की पाठ्यचर्या की समीक्षा की है या नहीं।

इसके बाद पाठ्यक्रम की पाठ्यचर्या में बदलाव किया गया है या नहीं। यदि बदलाव किया गया है तो क्या यह बदलाव विद्यार्थियों की नौकरी पाने की जरूरत के हिसाब से है या नहीं। क्या कॉलेज ने विद्यार्थियों के मूल्यांकन के लिए नई पद्धति विकसित की है या नहीं। क्या कॉलेज ने विश्वविद्यालय के साथ अपने नाम के साथ डिग्री या सर्टिफिकेट देना शुरू किया है या नहीं। क्या कॉलेज ने अपने स्तर पर दाखिला प्रक्रिया और शुल्क में बदलाव किया है। क्या कॉलेज ने अपनी वैधानिक संस्थाओं जैसे प्रबंधन समिति (जीबी), विद्वत परिषद (एसी), अध्ययन बोर्ड और वित्तीय समिति का गठन किया है या नहीं जाना जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News