UGC ने मांगी CBCS को लागू करने और पाठ्यक्रम को संशोधित करने के संबंध में जानकारी

Saturday, Apr 14, 2018 - 06:52 PM (IST)

नई दिल्ली : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों से पूछा है कि उन्होंने अपने यहां च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) और पाठ्यक्रम में संशोधन को दिशानिर्देश के अनुसार लागू किया है या नहीं।आयोग ने 18 अप्रैल तक विश्वविद्यालयों को इस संबंध में जानकारी देने को कहा है। यूजीसी ने देश के सभी उच्च शिक्षा संस्थानों में सीबीसीएस की शुरुआत साल 2015 में ‘निर्बाध गतिशिलता’प्रदान करने के लिए की थी। इस प्रणाली में छात्रों के प्रदर्शन, कुशलता और रचनात्मकता सहित कई अन्य चीजों के लिए क्रेडिट प्वाइंट देना शामिल था।

आयोग ने कहा है कि सभी विश्वविद्यालयों से सीबीसीएस अपनाने और अपने पाठ्यक्रम को संशोधित करने का आग्रह किया गया था।यूजीसी ने कहा है, ‘‘ मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सीबीसीएस को लागू करने और देश भर के विश्वविद्यालयों में पाठयक्रमों के संशोधन के संबंध में डेटाबेस तैयार करने की इच्छा जताई है। इसलिए आप से 18 अप्रैल तक यह जानकारी उपलब्ध कराने का आग्रह किया जाता है।’’ 

bharti

Advertising